Encrypting your link and protect the link from viruses, malware, thief, etc! Made your link safe to visit.

JNU में हुए हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने उल्टा छात्रों के ऊपर ही केस दर्ज किया, ।। IndiaTopic

JNU में हुए हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने उल्टा छात्रों के ऊपर ही केस दर्ज किया, ।। IndiaTopic





नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विस्वविद्यालय में हाल में ही हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने 20 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. इन बीस लोगों में JNU अध्यक्ष आइशी घोष का नाम भी है. पुलिस ने ये FIR 4 जनवरी को सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने, सर्वर रूम को तबाह करने को लेकर की गई शिकायत के आधार पर दर्ज की है. बता दें कि JNU मामले में अब तक 4 FIR दर्ज की गई हैं.






पुलिस ने ये एफआईआर जेएनयू प्रशासन की शिकायत पर दर्ज की है. बता दें कि 5 जनवरी को जो JNU में हिंसा हुई उसमें आइशी घोष घायल हो गई थीं. आइशी ने इस हिंसा के लिए एबीवीपी पर आरोप लगाया था.




आइशी घोष ने क्या कहा



JNU में हुई हिंसा में बुरी तरह घायल हुई छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा है कि इस हमले में आरएसएस और एबीवीपी का हाथ है. बता दें कि घायल आइशी को अन्य घायल छात्रो के साथ इलाज के लिए एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ति कराया गया था जहां से उन्हें उपचार के बाद रिलीव कर दिया गया. सोमवार को वह ट्रामा सेंटर से सीधे JNU पहुंची.






क्या है मामला दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार को नकाबपोश हमलावरों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में तोड़फोड़, मारपीट के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक किसी हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया गया है. आज भी देश की कई यूनिवर्सिटियों में छात्र हिंसा को लेकर प्रदर्शन कर सकते हैं.

ST