Encrypting your link and protect the link from viruses, malware, thief, etc! Made your link safe to visit.

बड़ी खबर इस दिन से सुरू हो रही है अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा

भारत में पिछले 25 मई से घरेलू हवाई यात्रा शुरू हो चुकी हैं लेकिन अब घरेलू उड़ानों के शुरू होने के बाद से ही यह चर्चा जोरों से चल रही है कि क्या अब अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा भी शुरू की जा सकती है सूत्रों के अनुसार नागरिक उड़ान मंत्रालय जुलाई से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने पर भी विचार कर रहा है। यानी कि जुलाई से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू होने की सम्भावना है

फोटो ट्विटर @indembkwt


लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि जब तक दूसरे देश अपने हवाई क्षेत्र खोलने और उड़ान शुरू करने के लिए तैयार नही होते तब तक यह सम्भव नही है। फिलहाल भारतीय उड़ान मंत्रालय इस बात की उम्मीद लिए चल रहा है कि जुलाई से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने फिर से शुरू की जा सकती हैं


गौरतलब है कि 30 मई को अनलॉक 1.0 के लिए गाइडलाइंस जारी करते हुए गृहमंत्रालय ने ये कहा है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ाने 30 जून तक निलंबित रहेंगी। यानि उसके बाद की स्थिति को लेकर अभी फैसला नहीं लिया गया है


हालांकि पिछले शुक्रवार को ही केंद्रीय नागरिक उड़ान मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट में लिखा था की हम लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं और जैसे ही स्थिति थोड़ी सामान्य होगी और इससे हमारे नागरिकों को कोई खतरा नहीं होगा तो हम अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने के बारे में भी सोचेंगे

जाने वंदे भारत मिशन से कैसे आईं भारत

फिलहाल इस समय जो 25 मई से 2 महीने के बाद घरेलू उड़ानें शुरू करने की इजाजत दी गई है दूसरे देशों की सहमति के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी शुरू हो सकती हैं।

ST