Encrypting your link and protect the link from viruses, malware, thief, etc! Made your link safe to visit.

पाकिस्तान: इमरान खान ने साधा भारत पर निशाना कहा भुखमरी से मर रहे लोग

कोरोना वायरस महामारी के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शुरू से लॉकडाउन का विरोध करते रहे हैं उनका कहना है कि गरीब देश की इकोनॉमी लॉकडाउन से बर्बाद हो जाएगी अब उन्होंने स्मार्ट लॉकडाउन की बात कही है जिसके तहत नए निर्देशों के साथ उद्योगों को चलाने की बात कही गई है,

APP File Pic


कोरोना के खिलाफ रणनीति को लेकर इमरान खान ने पाकिस्तान के कोरोना रिलीफ टाइगर फोर्स को टीवी के जरिए संबोधित किया उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब लॉकडाउन नहीं झेल सकता इसी दौरान उन्होंने भारत पर भी टिप्पणी की
Geo की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान एक और लॉकडाउन में नहीं जा सकता इसी वजह से ये जरूरी है कि कोरोना को लेकर जागरुकता फैलाई जाए कोरोना रिलीफ टाइगर फोर्स लोगों के पास जाकर सरकार के नियमों को बताएं,

इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान महामारी की वजह से पहले ही 800 बिलियन पाकिस्तानी रुपये का नुकसान झेल चुका है उन्होंने ये भी संकेत दिए कि अगले बजट में भारी कटौती करनी पड़ सकती है
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर हम फिर से लॉकडाउन करते हैं तो हमें ये हमेशा याद रखना चाहिए कि इसका बोझ गरीबों पर पड़ता है उन्होंने कहा कि सबसे अमीर देश अमेरिका में भी लोग खाने के लिए लाइन में लग रहे हैं पहले किसी ने ऐसा नहीं सोचा था

खान ने कहा लॉकडाउन की वजह से दुनियाभर में गरीबी बढ़ गई


इमरान खान ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से दुनियाभर में हर जगह गरीबी बढ़ गई है उन्होंने कहा कि जहां पहले से गरीबी है वहां काफी अधिक बर्बादी हुई है

इमरान खान ने कहा भारत में पूरा लॉकडाउन किया गया था गरीबी आसमान छूने लगी है गरीबों पर पहाड़ टूट पड़ा है प्रवासी श्रमिक और अन्य लोग भूख से मर रहे हैं ट्रांसपोर्ट पर बैन होने की वजह से सड़क पर चलते हुए लोग मरे हैं

ST